सांसद ने गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की
चित्रकूट अभी न्यूज़ (पुष्पराज कश्यप ) आज चित्रकूट में गोपाष्टमी गोवर्धन पूजा के अवसर पर बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर व समाजसेवी आशीष रघुवंशी ने मुख्यालय कर्वी स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की वह उन्हें चुनरी पहनाकर मिठाई भी खिलाई। इस दौरान सांसद पटेल ने समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है इस धरती पर गाय और मनुष्य की उत्पत्ति एक साथ हुई है तभी से गौ माता की पूजा होती चली आई है। हम सभी को गौ संरक्षण करना चाहिए। गौ माता की सेवा से ही घर व परिवार में धनधान्य की पूर्ति होती है और इनका गोवर बेहद उपयोगी है जो सभी शुभ कार्यों में काम आता है। देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार गौ माता की संरक्षण के लिए संकल्पित है उन्होंने गौ पालन करने वाले सभी परिवारों से कहा कि आप पंजीकरण कराकर ₹35 प्रतिदिन उनके चारे भूसे के लिए सरकार की योजना का लाभ ले सकते हैं। लोगों से अपील की पशुओं को अन्ना ना छोड़े इसके लिए सरकार आपको मदद कर रही है उसका लाभ लें।
![सांसद ने गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/Capture-95-1024x576.png)