सहेली के लिए सब कुछ करेगा, रसिक शिवपुरी शिक्षा अधिकारी का कथित ऑडियो वायरल
शिवपुरी अभी न्यूज़ ( अतुल जैन ) शिवपुरी से भोपाल तक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के बीच एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि इसमें शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव की आवाज है जो एक महिला शिक्षक से बात कर रहे हैं। सच क्या है यह तो फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल ऑडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक फिलहाल शिवपुरी ग्रामीण के एक स्कूल में पदस्थ और अपना ट्रांसफर शिवपुरी शहर में स्थित नंबर 2 स्कूल में करवाना चाहती है। इसी सिलसिले में निवेदन करने के लिए उन्होंने फोन लगाया था। बातचीत के दौरान साहब, महिला कर्मचारी को चंदा रानी कह कर पुकार रहे हैं। अपने घर बुला रहे हैं। ऑडियो में लॉन्ग ड्राइव की बात भी सुनी जा रही है। साहब इस बात से रूठे हुए हैं कि चंदा रानी होने अपने लेटेस्ट फोटो सेंड नहीं करती। मैडम स्मार्ट है, सुंदर है और बातों को समझती हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की कुछ राज की बातें भी बताई जा रही है। ऑडियो में प्रभारी मंत्री का भी एक राज खोल दिया गया है।
परंतु मेरा उस मात्र शक्ति महिला टीचर को सौ सौ बार प्रणाम है जिंसने इस हरकत को सबके सामने उजागर कर दिया। बिना किसी डर और झिझक के। इससे पहले न जाने कितनी मासूम शिक्षिका बहनों को ये अपने गंदे इरादों में फंसा चुका होगा। वे भी हिम्मत करके अब सब सामने आये ।
हालांकि अभी तक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। महिला शिक्षिका के हितों को ध्यान में रखते हुए इस ऑडियो को ना अपनी इस खबर में डाल रहै है और ना ही इस ऑडियो वायरल की पुष्टि करता है।