दीपों का महापर्व दीपावली बड़े हर्ष और उल्लास के साथ जबलपुर में मनाया गया
जबलपुर अभी न्यूज़ ( मोहम्मद आसिफ ) दियों से सजा हर घर जबलपुर में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन किया गया पूजन के बाद पूरा शहर दीपकों की रोशनी से नहाने लगा। लगभग हर घर पर दिए रोशन रहे साथ ही बिजली की झालरें अलग छटा बिखेर रही थीं। बता दें कि दो साल से कोरोना काल ने पर्व की रंगत पर भी असर डाला था लोगों ने इस बार जमकर पटाखे व आतिशबाजी चलाई सारा आसमान रंगीन लग रहा था। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी, मिठाइयों का मजा लिया एवं बच्चों में ज्यादा उत्साह देखा गया