श्री गिर्राज महाराज कॉलेेज में हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ (कीर्ति सिंह ) श्री गिर्राज महाराज कॉलेेज में हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन
श्री गिर्राज महाराज कॉलेज, निकट गोवर्धन चौराहा के सभी छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर सदैव जोर दिया जाता है। इसी उदेद्ष्य को ध्यान मंे रखते हुए संस्थान में दिनांक 20.10.2022 को एल0आई0सी हाउसिंग फाइनेन्स विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त बी.कॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी. एव ंबी.ए. के छात्रों ने बडे उत्साह पूर्वक भाग लिया।
व्याख्यान के मुख्य अतिथि राजू चौधरी (एम.डी.-एल.आई.सी. हाउसिंग फाइनेन्स) एवं एडवोकेट पप्पन सिंह जादौंन मथुरा से थे। जिन्होनें सभी छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार के विषय मंे अवगत कराया, कि भविष्य में आपके लिए एल.आई.सी. की तरफ से भिन्न-भिन्न उपलब्धियां है। आने वाले समय में एल.आई.सी. भी एक निजिकरण क्षेत्र में परिवर्तित होने जा रही है। जिससे आप सभी छात्र/छात्राओं के लिए स्वरोजगार में वृद्धि होने वाली है, आप एल.आई.सी. से सम्बन्धित उपलब्धियों द्वारा किस प्रकार लाभ प्राप्त कर सकते है। आप अपनी कौषल को मजबूत करके इस क्षेत्र मंे कदम रख सकते है आने वाले भविष्य में अपनी कौषल के माध्यम से आप अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
संस्थान के चैयरमैन डा0 आषुतोष शुक्ला ने मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार प्रकट किया तथा उन्होनें बताया कि एक उत्तम भविष्य के लिए एल.आई.सी. एक अनमोल वरदान है जो भविष्य में आपकी आर्थिक सहायता के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व को भी निखार देगा।
संस्थान के निदेषक सुभाष चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम को आगें बढातें हुए बताया कि हमारी वर्तमान सरकार लगभग सभी विभागों का निजिकरण करने पर विचारषील है निजिकरण होने पर बेरोजगारी की चारो तरफ जो आवाज गूंज रही है वह एक स्तर पर कम हो जाऐगी। अतः हमारे देष में रोजगार की कमी नहीं है। आप लोग अपनी उच्च षिक्षा पर अधिक ध्यान दें और अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त करें। निदेषक ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया।
अतिथि व्याख्यान का सफल संचालन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट इंचार्ज प्रो0 सचिन शर्मा एवं प्रो0 अरूण शर्मा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता गण उपस्थित रहें।