चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में प्रथम विजेता ट्रॉफी एवं 10000 का पुरस्कार प्राप्त करते हुए जी एल ए लॉ के छात्र रौनक उपमन्यु
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में प्रथम विजेता ट्रॉफी एवं 10000 का पुरस्कार प्राप्त करते हुए जी एल ए लॉ के छात्र रौनक उपमन्यु
रौनक उपमन्यु ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में प्रथम विजेता ट्राफी एवम् दस हजार का चैक लेकर किया ब्रज का नाम रोशन
जम्मू में जीडी गोयंका कॉलेज में जज की भूमिका अदा की
मथुरा , ब्रज के प्रमुख शिक्षण संस्थान जीएलए विश्वविद्यालय के लॉ द्वितीय वर्ष के छात्र रौनक उपमन्यु ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद में प्रथम विजेता ट्रॉफी एवं ₹10000 का चेक प्राप्त कर एक बार पुनः ब्रिज का नाम रोशन किया है इसके अलावा रौनक उपमन्यु को जम्मू में स्थित जीडी गोयंका कॉलेज में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग में जज के रुप में आमंत्रित किया गया था
रौनक उपमन्यु ने इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षण संस्थान हंसराज कॉलेज में भी युवा संसद में दो बार प्रथम विजेता ट्रॉफी जीतकर नाम कमाया था यही नहीं श्री रौनक उपमन्यु देश के आई आई एम आई आई टी आदि प्रमुख शिक्षण संस्थान एवं प्रमुख विश्वविद्यालयों में 150 युवा संसद में एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं जिनमें से सभी में प्रथम स्थान एवं 10 में द्वितीय स्थान रहा है
इस उपलब्धि पर जीएलए संस्थान प्रबंधक द्वारा छात्र रौनक उपमन्यु को बधाई दी गई है
श्री रौनक उपमन्यु एन यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव एवम् ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवम् स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट के सुपुत्र है