29.9 C
Mathura
Monday, October 21, 2024

जीएल बजाज मथुरा में वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी का शुभारम्भ

जीएल बजाज मथुरा में वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी का शुभारम्भ

मथुरा। शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। उसी से समाज की चेतना और मानसिकता का निर्माण होता है। यदि युवाओं को शैक्षणिक काल से ही सामाजिक सरोकारों से जोड़ दिया जाए तो वे ताउम्र समाज की भलाई के कामों में पीछे नहीं रहेंगे। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ ही उन्हें सामाजिक दायित्व का बोध भी कराता है। दीपावली का त्योहार करीब है, इसे देखते हुए संस्थान द्वारा वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मंगलवार को इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी ने किया।

जीएल बजाज मथुरा में वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी का शुभारम्भ
चित्र कैप्शनः जी.एल. बजाज में लगी वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी।

इस प्रदर्शनी में संस्थान के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने अपने घरों की उन वस्तुओं को जगह दी है जोकि उनके लिए बेशक अनुपयुक्त हों लेकिन दूसरे लोगों के लिए बड़े काम की हैं। प्रदर्शनी के पहले ही दिन संस्थान के आसपास के ग्रामीण अपनी जरूरत की वस्तुएं घर ले गए। इस प्रदर्शनी के संयोजक सतेन्द्र सिंह, बृजेश ग्रुप्ता तथा आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि यह अभिनव कार्य संस्थान द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। दीपावली के समय लगने वाली वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी को लेकर आसपास के लोगों में काफी उत्सुकता रहती है।

डांडिया नाइट में जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

प्रत्येक तीज-त्योहार समरसता का सूचक

प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक तीज-त्योहार समरसता का सूचक है। युवा पीढ़ी को ज्ञान और शिक्षा से समृद्ध करने के साथ ही उन्हें सामाजिक क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। प्रो. अवस्थी ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक चलेगी तथा लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं यहां से बिना कोई पैसा खर्च किए ले जा सकेंगे।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने जी.एल. बजाज मथुरा द्वारा लगाई गई वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। प्रत्येक युवा समाज का कर्णधार है लिहाजा शिक्षकों का दायित्व है कि उसे शिक्षा देने के साथ ही समाज के तीज-त्योहारों की महत्ता से भी अवगत कराएं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री लेना ही नहीं बल्कि उन्नतशील एवं प्रगतिशील समाज के प्रति भी उनके दायित्व होने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज के जीवन मूल्यों का प्रतीक होते हैं लिहाजा उनकी आंखों में सपने देखने की ज्योति और शक्ति देना हर शिक्षक का पहला कर्तव्य होना चाहिए।

Latest Posts

जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने सुझाए तकनीकी समस्या के नवीन समाधान

जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने सुझाए तकनीकी समस्या के नवीन समाधान मथुरा। छात्र-छात्राओं में नवाचार और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए जीएल बजाज...

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुर्ग जिले के नेहरू नगर में अपोलो बीएसआर की शुरूआत करने वाले और...

सफारी 3 ने अपने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

सफारी 3 ने अपने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप आगरा में सपा नेत्री व पूर्व मेयर प्रत्याशी ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज...

कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में शुक्रवार से 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बेहतर के लिए इंजीनियरिंग का महत्व

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बेहतर के लिए इंजीनियरिंग का महत्व मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय और आईईईई यूपी(IEEE UP Section) अनुभाग के सहयोग से, "बेहतर...

Related Articles