मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) मथुरा के प्रतिष्ठित के आर डिग्री कॉलेज के हैं जहां कॉलेज के मुख्य द्वार से आज से दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रारंभ करा दिया गया है हम आपको बता दें कि इससे पहले कॉलेज मैं प्रवेश दक्षिणी द्वार से किया जाता था क्योंकि पूर्वी द्वार की ओर से सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण पानी इत्यादि भर जाता था इस मार्ग को दुरुस्त करा कर मुख्य प्रवेश द्वार से ही आवागमन को सुचारू कर दिया गया है और ठीक द्वार के पास ही एक अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है जिसमें कई गाड़ियों के लगने का स्थान भी उपलब्ध है एवं पार्किंग के आगे छात्रों के किसी भी प्रकार के वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं है एक छोटे फाटक के आगे कॉलेज के सभी अध्यापक एवं स्टाफ कर्मचारियों के वाहन ही अंदर आ सकेंगे जिससे किसी भी प्रकार की आवाजाही में व्यवधान न हो