विश्व खाद्य दिवस किया अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने बच्चो के नाम
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) स्ट्रीट स्कूल मैं पढ़ने वाले बच्चों को खिलाए स्वादिष्ट पकवान , थैले भर भर कर दिए गए गिफ्ट आइटम ।
जी हां हम बात कर रहे है उसी अन्नपूर्णा फाउंडेशन की जो विगत कई वर्षों से भूखे को भोजन देने के लिए रात को सड़कों पर अपने अन्नपूर्णा रथ के साथ निकलती है और शहर मैं विभिन्न चौराहों पर बेबस और बेसहारा लोगों के साथ जरूरत मंद लोगों को भोजन प्रदान करती है पर विश्व खाद्य दिवस पर उसने वो कर दिखाया जो स्ट्रीट स्कूल मैं पढ़ने वाले हर बच्चे का सपना होता है पहले तो 3 से 4 स्ट्रीट स्कूल चलाने वाले संस्थापकों से संपर्क कर सभी बच्चों को मसानी स्थित मुकुंद विहार मैं आमंत्रित किया और फिर एक मंच से जादू का शो दिखाते हुए एवम् खाना बचाने से संबंधित एक नाट्य प्रस्तुति देकर भोजन बचाने की अपील की गई , जादू का शो देखकर बच्चो मैं बेहद खुशी देखी गई और वह जादूगर के जादुई सवालों का जवाब मजाकिया अंदाज मैं देते नजर आए जादूगर ने भी बच्चो के साथ अपने करतब दिखाते हुए जमकर तालियां बटोरीं जिसके बाद सभी बच्चो को स्टॉल पर भोजन कराए गए जिसमे और फिर बच्चो को थैले भर भर कर गिफ्ट दिए गए जिससे बच्चो के चेहरों पर खुशी देखकर अन्नपूर्णा फाउंडेशन सस्थापक की आंखों मैं आंसू आ गए
![विश्व खाद्य दिवस किया अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने बच्चो के नाम](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/Capture-69-1024x576.png)