अगर आपके घर भी एक दिन के अंदर 37 लाख का बिल आ जाए तो आखिर क्या होगा |
दरअसल आपको बता दें कि एक महिला के घर का एक दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपये का आ गया और स्मार्ट मीटर के जरिए जब महिला को इतनी बड़ी रकम चार्ज किए जाने की खबर मिली तो वह हैरान रह गई |
आपको बता दे की यह 25 साल की ब्रिटेन की रहने वाली हैं | वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती हैं और हाल में उनके बिजली के स्मार्ट मीटर की एक दिन की रीडिंग 37 लाख रुपए की आई |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-13-at-23.29.42.jpeg)
उसके अनुसार बिजली का बिल कम आए इसके लिए वह काफी ऐहतियात बरतती थीं और इस कारण उनका बिजली बिल अमूमन 160 रुपए के आसपास आता था |
जिसके बाद ब्रिटेन की बिजली कंपनी ने माना कि महिला के केस में मीटर से गलती हुई है | कंपनी ने कहा कि ऐसा जिन भी कस्टमर्स के साथ हुआ है वे उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है |
दूसरी तरफ महिला ने बताया कि जब उनके पास यह बिल आया तो वह काफी परेशान हो गई थीं, क्योंकि बिल का अमाउंट लाखों में था |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-13-at-23.29.41.jpeg)
उसके बाद महिला ने बताया कि हम पूरी रात लाइट बंद करके ही सोते हैं और दिन में भी सारी लाइट खोलकर नहीं रखते हैं | जब ऐसा उनके साथ हुआ तो वह बेहद परेशान हो गईं और कुछ घंटों तक उनके सामने सब कुछ काला हो गया था | उनको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और उन्हें एक बार को लगा कि उनको हर्ट अटैक आ गया है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-13-at-23.29.43-1024x576.jpeg)
इस पुरे मामले पर बिजली कंपनी OVO के प्रवक्ता ने महिला के मामले में सफाई दी और उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा | जो भी गलती हुई, उस बारे में हमें जानकारी है |
यहां पर सभी को स्पष्ट कर दिया कि जिन भी कस्टमर्स के साथ ऐसा हुआ है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इन तमाम दिक्कतो को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा |