इन दिनों देश में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है | क्यूंकि मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म होने वाला है |
उन्होंने अक्टूबर 2019 में खुद को इस पद पर काबिज़ किया था और अगले हफ्ते तक गांगुली का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा |
आपको बता दें कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और बाकी सारे रिक्त पदों के लिए 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाना था | और इस अध्यक्ष पद के लिए अभी तक सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल किया गया है, जो की है पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी का |
रोजर बिन्नी 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे |
यहां रोजर बिन्नी के अकेले नामांकन दाखिल करने से साफ हो रहा है कि वो बिना किसी चुनाव के ही बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं और वहीं 18 अक्टूबर को नए अध्यक्ष का एलान होने की संभावना जताई जा रही है |
इतना ही नहीं आपको यह भी बता दें कि सूत्रों के अनुसार जब रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया तो उस वक़्त सौरव गांगुली काफी उदास थे क्यूंकि गांगुली अध्यक्ष पद पर काबिज़ रहना चहाते हैं |
इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि गांगुली अपने पद को बरकरार रखना चहाते हैं |
पीटीआई की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि गांगुली को आईपीएल चैयरमैन बनने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को नकार दिया था |
गांगुली को आईपीएल अध्यक्ष के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने उस ऑफर से साफ इंकार कर दिया था और ऑफर को इंकार करने के पीछे गांगुली ने तर्क दिया था कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष रहने के बाद उसी संस्थान की उप-समिती के हेड नहीं बन सकते |
फिलहाल बृजेश पटेल मौजूदा आईपीएल चैयरमैन हैं उन्होंने 2019 में इस पद को संभाला था और अगले महीनें बृजेश पटेल 70 वर्ष के हो जाएंगे, जिसके बाद वो इस पद को संभालने के काबिल नहीं रहेंगे |
बृजेश पटेल के बाद बीसीसीआई के मौदूजा कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का आईपीएल चैयरमैन बनना तय माना जा रहा है |लेकिन इनमें देखना होगा की कौन बीसीसीआई के अध्यक्ष बनता है और कौन आईपीएल का चेयरमैन बनता है |