21.2 C
Mathura
Sunday, December 29, 2024

हिंदुस्तान में पहली बार स्टील प्लांट के कचरे से बनाई गई स्टील की सड़क, अब कम खर्चीली और ज़्यादा टिकाऊ होगी सड़क

हमारे देश में सड़कों का एक बड़ा जाल है और अब इस कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ गई है | दरअसल आपको बता दें कि गुजरात में पहली बार स्टील की सड़क बनी है और एक किमी की रेंज में बनाई गई इस सड़क में देश के विभिन्न स्टील प्लांट से निकले कचरे का इस्तेमाल किया गया है | आपको बता दे की ये सड़क सामान्य सड़कों से कम खर्चीली और ज्यादा टिकाऊ बताई जा रही है |


अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में प्रत्येक वर्ष स्टील प्लांट से तक़रीबन 20 मिलियन टन स्टील का कचरा निकलता है और ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2030 तक यह आंकड़ा लगभग 45 मिलियन टन के करीब पहुंच जाएगा |इतना ही नहीं अगर यह सड़क सफल रही तो कचरे का इस्तेमाल कर भारत सड़कों का निर्माण कर सकता है |


इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि भारत की यह पहली स्टील सड़क छह लेन की है जिसे बनाने में तक़रीबन एक करोड़ नब्बे लाख टन कचरा का इस्तेमाल किया गया है |यह भारत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और अगर यह सड़क उम्मीदों पर खरी उतरती है तो देश के सड़क परिवहन मंत्रालय को काफी फायदा पहुंचेगा | फिर भारत के कई हिस्सों में स्टील सड़क पर लोग ड्राइव करने का लुत्फ़ उठा सकते हैं |


जानकारों के अनुसार इस स्टील सड़क पर रोजाना एक हजार ट्रक भारी वजन के साथ गुजर सकता है और भारत सरकार को सड़कों की मरम्मत में हर साल लगभग करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन स्टील सड़क टिकाऊ होने की वजह से परिवहन मंत्रालय के बजट का बोझ कम हो जाएगा | वहीं इसे बनाने में भी कम खर्च आएगा |


सूत्रों के अनुसार पत्थर और गिट्टी के सड़क बनाने में प्रति वर्ग मीटर 2100-2200 रुपए खर्च आते हैं, जबकि स्टील सड़क में 1200 रुपए की लागत आएगी | इस तरह इस सड़क के निर्माण में कम खर्च आएगा और साथ ही ये ज्यादा टिकाऊ भी होगा |


स्टील की सड़क बनाने के लिए स्टील के प्लांट के कचरे को एक जगह एकत्र किया जाता है और इसके बाद उन कचरे को स्टील की गिट्टी में बदल दिया जाता है | इसी गिट्टी के इस्तेमाल से स्टील की सड़क का निर्माण किया जाता है | इस तरह भारत को कचरा मुक्त करने में भी यह मुहिम कारगर सिद्ध हो सकती है लेकिन फिर भी देखने वाली बात होगी की यह मुहिम कब तक कारगर साबित होती है |

Latest Posts

राजीवोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग नयनाभिराम रंगारंग

Little ones spread the colors of folk culture in Rajivotsav. एडीजे सहित विशिष्टजनों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न...

कार में लगी आग से दो लोगों की हुई मौत

Two people died due to car fire दुर्ग जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां नंदिनी थाना अंतर्गत कर में आग लगने...

विप्र मेधावी चार सीए बने छात्रों का किया सम्मान

Vipra honored four meritorious CA students ब्राह्मण विकास संस्थान पंजीकृत द्वारा अपने कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर पी पी शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान...

आर पी एफ ने चलाया अवैध वेंडरिंग पकड़ने का अभियान

RPF launched a campaign to catch illegal vending मथुरा के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है...

मजदूरों को कंपनी नहीं दे रही मेहनताना ,तो उपजिला अधिकारी से हुईं शिकायत

Company not paying wages to workers, complaint lodged with Upazila officer कोसीकला कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी मजदूरों को मेहनताना भुगतान देने के...

Related Articles