इन दिनों आदमपुर में उपचुनाव है और तमाम पार्टियां इसकी तैयारी में लगी है इसी कड़ी में अब आदमपुर के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे |
यहां पहुंचने पर उन्होंने सोनाली के परिवार से मुलाकात की और अपने गिले- शिकवे दूर किए |वतन ने सोनाली के समर्थकों को मान सम्मान देने की बात कुलदीप के समक्ष रखी और वतन ने कहा कि हम 16 साल से पार्टी के साथ है और जहां आप सहयोग के लिए कहोंगे, हम वहां पर आपके साथ है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-10.45.35.jpeg)
इसके साथ ही कहा कि वे आपके संपर्क में रहेंगे और सोनाली मर्डर केस में सीबीआई जांच तेज करवाए |जिसके बाद कुलदीप ने कहा कि बहन जी ने आपका जिक्र किया था |
इसके बाद वतन ने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की तो इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे सीएम से पहले भी मिलकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं और अब दोबारा फिर से मिलकर जांच तेज करवाने की मांग करेंगे |
सोनाली फोगाट के साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और थोड़ा गांवों में चुनावी व्यस्तता के कारण वे जल्दी उनके पास मिलने के लिए नहीं आ सकें |
हालांकि इससे पहले सुबह अफवाह उड़ी कि सीबीआई ने कुलदीप बिश्नोई को ढंढूर फार्म हाउस पर पूछताछ के लिए बुलाया है क्योंकि सीबीआई अभी हिसार में हैं और बीते दिन ढंढूर फार्म हाउस पर ही परिवार के बयान दर्ज किए थे |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-10.45.35-1.jpeg)
फिलहाल इस मामले में पहले सोनाली का परिवार उसके मर्डर पर कुलदीप बिश्नोई पर शक जता रहे थे क्यूंकि जीजा अमन पूनिया और बाकी परिवार के सदस्य बार- बार कुलदीप का नाम ले रहे थे |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-10.45.34.jpeg)
इतना ही नहीं खाप पंचायतें भी परिवार के बार बार कुलदीप बिश्नोई को अपना स्टैंड क्लीयर करने की बात कह रही थी लेकिन अब परिवार ने कुलदीप को अपने घर पर बुलाकर भव्य बिश्नोई का आदमपुर उप चुनाव में एक प्रकार का समर्थन कर दिया |
इसके बाद साफ तौर पर यह लगने लगा है कि अब सोनाली फोगाट के परिवार को कुलदीप बिश्नोई किस से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उन्हें साफ तौर पर पता चल गया कि कुलदीप बिश्नोई का उनकी हत्या में कोई रोल नहीं है |