आपने अपनी जीवन में बहुत सी अजीबोगरीब और हैरतअंगेज शादियां देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जब एक बीवी ने ही अपने पति की अपनी सहेली से शादी करवा दी |
दरअसल आपको बता दें कि यह पूरी घटना है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की है जहाँ मुजफ्फरगढ़ में दो सहेलियों ने एक ही शख्स से शादी कर ली |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-07-at-17.22.42-3.jpeg)
इन दोनों महिलाओं का नाम है शहनाज और नूर है जबकि उस खुशकिस्मत व्यक्ति का नाम एजाज है | शहनाज और नूर मुजफ्फरगढ़ में एक ही मोहल्ले में रहा करती थीं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, हालांकि फिर शहनाज की एजाज के साथ शादी हो गई और ऐसे में शहनाज और नूर दूर हो गई |
लेकिन दोनों ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रही | क्यूंकि शादी करके शहनाज अपने ससुराल आ गई | चाहे नूर और शहनाज एक दूसरे से दूर हो चुकी थी लेकिन दोनों का मिलना अक्सर हुआ करता था | क्यूंकि अक्सर शहनाज से मिलने के लिए नूर उसके घर जाया करती थी और इसी दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि अब दोनों एक साथ रह रही है |
क्यूंकि शहनाज ने अपनी दोस्त नूर की शादी अपने पति के साथ करवा दी और अब तीनों साथ में रह रहे हैं |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-07-at-17.22.43-1.jpeg)
फिलहाल शहनाज के दो और नूर के एक बच्चा है | नूर और शहनाज एक दूसरे से दूर नहीं होना चाहती थी तो अब ऐसा क्या किया जाता कि तो ऐसे में दोनों ने मिलकर एक गजब की तरकीब निकाली और तय हुआ कि नूर एजाज से शादी करेगी और इसके लिए एजाज से शहनाज ने बात की और उससे अनुमति मांगी |
एजाज को इससे कोई आपत्ति नहीं हुई उसने नूर से दूसरी शादी कर ली और अब तीनों साथ में खुशहाल तरीके से रह रहे हैं |लेकिन पाकिस्तान में ही नहीं यह शादी आज के वक्त में हर जगह पर वायरल हो चुकी है |