25.5 C
Mathura
Saturday, February 8, 2025

चुनाव आयोग ने शिवसेना के पार्टी सिंबल और नाम पर लगाई रोक

पूरे देश में इन दिनों कई जगह उपचुनाव है तो इसी कड़ी में अब निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव और शिंदे दोनों गुटों द्वारा पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह का उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है |


जिसके बाद शिवसेना धड़े के एक नेता ने आयोग के इस कदम को अन्याय बताया है | पार्टी के दोनों गुटों ने नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा किया था तो अब ऐसे में आयोग ने एक अंतरिम आदेश जारी कर दोनों से कहा है कि दोनों गुट सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह सुझाएं |


दरअसल आपको बता दें की 8 अक्टूबर को जारी किए गए अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा है कि शिवसेना धनुष और तीर’चुनाव चिन्ह के साथ महाराष्ट्र में एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी है और शिवसेना के संविधान के प्रावधानों के अनुसार शीर्ष स्तर पर पार्टी में एक प्रमुख और एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी है |


इसके अलावा आयोग ने कहा कि 25 जून, 2022 को उद्धव ठाकरे की तरफ से अनिल देसाई ने आयोग को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायकों द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में सूचित किया था और उन्होंने ‘शिवसेना या बालासाहेब’ के नामों का उपयोग कर किसी भी राजनीतिक दल की स्थापना के लिए अग्रिम आपत्ति जताई थी | जिसके चलते ही चुनाव आयोग ने यह एक्शन लेना पड़ा |


दूसरी तरफ आपको बता दें कि पार्टी का असली मालिक कौन होगा या नहीं इसका फैसला मुख्य रूप से तीन चीजों पर आधारित होता है जिसमें पहला- चुने हुए प्रतिनिधि किस गुट के पास ज्यादा हैं और दूसरा- ऑफिस के पदाधिकारी किस ओर हैं | इन सब के आलवा तीसरा- संपत्तियां किस तरफ हैं |


लेकिन फिर भी किस धड़े को पार्टी माना जाएगा इसका फैसला तो चुने हुए प्रतिनिधियों के बहुमत के आधार पर होता है |क्यूंकि जिस धड़े के पास ज्यादा चुने हुए सांसद-विधायक होंगे उसे पार्टी माना जाएगा |लेकिन फ़िलहाल देखने वाली बात यह होगी कि किस धड़े को असली शिवसेना माना जाता है या नहीं |

Latest Posts

संस्कृति विवि में हुआ सूर्यनमस्कार और स्वास्थ पर उपयोगी चर्चा

संस्कृति योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा सूर्य नमस्कार दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी जिसमें डाइजेस्टिव हेल्थ और...

संस्कृति विवि के 17 विद्यार्थियों को जापान की कंपनी जे-टेक्ट ने दीं नौकरी

Japanese company J-Tect gave jobs to 17 students of Sanskriti University. संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जापान की ख्यातिप्राप्त जे-टेक्ट इंडिया कंपनी में नौकरी...

Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता

मथुरा के Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर...

के आर पीजी कॉलेज मथुरा बना क्रिकेट में विजेता

दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं...

संस्कृति विवि में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

Awareness raised about the health of parents in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘पेरेंटल मेंटल हेल्थ डे’ के अवसर पर आयोजित...

Related Articles