इन दिनों गुजरात में विद्यानसभा चुनाव है और इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के दौरे पर हैं |
इसी बीच राजेन्द्र पाल गौतम से जुड़े विवाद को लेकर गुजरात में पोस्टर लग गए हैं | इस बीच शपथ विवाद और गुजरात में लगे पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साध दिया क्यूंकि यहां केजरीवाल ने कहा कि जब से मेरा गुजरात आने का तय हुआ तब से इन्होंने जगह-जगह मेरे खिलाफ पोस्टर और होर्डिंग लगाए है |
दरअसल आपको बता दे की केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मुझसे नफरत करते हैं और उस पोस्टर पर भगवान के खिलाफ़ अपशब्द लिखें हैं | इन्होने भगवान का अपमान किया है | जिन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, वो मुझसे नफ़रत करने में इतने अंधे हो गए कि भगवान के खिलाफ़ अपशब्द लिख दिए |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-09-at-21.53.22-1-1024x576.jpeg)
इतना ही नहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं धार्मिक आदमी हूं, हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं, मुझ पर हनुमान जी की असीम कृपा है |
मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने स्पेशल काम देकर भेजा है |
आपको बता दे की शनिवार की सुबह गुजरात के कई शहरों में सड़क किनारे केजरीवाल के पोस्टर लगे नजर आए और इन तमाम पोस्टरो में केजरीवाल पर हिन्दू धर्म के अपमान का आरोप लगाया गया है | इन पोस्टर में केजरीवाल की टोपी वाली तस्वीर छपी है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-09-at-21.53.22-2.jpeg)
ये पोस्टर गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जैसे बड़े शहरों में लगाए गए हैं |दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है or इसी बीच गुजरात में अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगाए गए हैं |
परंतु राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ से जुड़े वीडियो को लेकर कहा था कि बीजेपी मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है क्यूंकि मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं और मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं |
मैने तो अपने कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि मै किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं, ये बेहद ही गलत है |