शाजापुर जिले में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में होती है तस्करी
शाजापुर अभी न्यूज़ (अजय वर्मा ) जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम मोल्टा में दुर्लभ प्रजाति का जानवर मिला है वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्राम में पैंगोलिन मिला है यह अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का जानवर है रात में ग्रामीणों ने इसे सुरक्षित रख दिया था सुबह ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेंगलीन को अपने साथ लेकर शाजापुर पशु चिकित्सालय लाइक यहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया पशु चिकित्सकों ने पेंगोलिन को पूर्ण स्वस्थ बताया है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में पूर्व में भी पैंगोलिन पाए गए हैं यह एक अच्छी बात है कि दुर्लभ प्रजाति के जीव जिले में पाया जा रहा है