बेटे ने कर दिए लडकी के फोटो वायरल-पिता के पैर में मारी गोली ओर कुल्हाडी से काट दियाः मौत
पिछोर अभी न्यूज़ (शिवम् पाण्डेय ) पिछोर विधानसभा में आने वाले गांव पंचायत कछौआ में शनिवार-रविवार की रात 13 लोगो ने मिलकर एक 45 वर्षीय कंट्रोल संचालक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार कि मृतक के पुत्र ने गांव के किसी लडकी के फोटो वायरल कर दिए थे। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन बात नहीं बनी और 45 वर्षीय कंट्रोल संचालक के पैर में गोली मार दी और सिर में कुल्हाड़ी मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के लड़के देवेन्द्र ने पाल समाज के आरोपियों में से किसी की लड़की का फोटो खींचकर सोशल साइड पर वायरल कर दिया था सोशल साइट पर पड़े फोटो की जानकारी लड़की के परिजनों ने ली तो मृतक के पुत्र का नाम सामने आया और इस संबंध दो-तीन दिन पूर्व ही ग्राम में पाल एवं रजक समाज के लोगों को लेकर लड़की के परिजनों ने एक पंचायत बुलाई लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया और यह घटना घटित हो गई घटना से ग्राम में सन्नाटा छाया हुआ हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी
