मथुरा न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
मथुरा अभी न्यूज़ (संतोष कुमार ) उत्तर प्रदेश न्यायालय कर्मचारी संघ के आव्हान पर मथुरा न्यायालय परिसर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकाली गई। और अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। वहीं संघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद न्यायालय बदायूँ में हुई आम सभा और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आहूत आभासी सभा में सर्वसहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि न्यायिक कर्मचारी की शासन से वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कहा कि तामीलकर्ताओं को तामील भत्ता 200 रुपए के स्थान पर 2,000 हजार मुआवजा दिया जाए तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों को 25 लीटर पेट्रोल प्रतिमाह दिया जाए। और चतुर्थश्रेणी न्यायिक कर्मचारियों के लिये राजकीय आवासों की व्यवस्था की जाए। जिससे कर्मचारियों को अधिक किराये पर रहना पड़ता है, जो कि कार्यालय से काफी दूर होते है और अन्य राज्यों की भांति पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। इन सभी समस्याओं को जल्द पूरा करने की मांग की गई है।
