चोरों ने बनाया प्राथमिक विद्यालय को निशाना
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज के पास लाल बहादुर शास्त्री प्राथमिक विद्यालय को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया,
आपको बता दे नगर निगम और कोतवाली के पीछे लाल बहादुर प्राथमिक विद्यालय है जहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल को निशाना बनाया गया,
चोर स्कूल में पीछे के रास्ते से घुस कर रिकॉर्ड रूम में पहुचे,
और चोरों ने पूरे स्कूल को खगाला जब उनके हाथ कुछ नही लगा तो चोरों ने रिकॉर्ड रूम में रखे सारे कागजात फाड़ डाले,
आप तस्वीरों में देख रहे है किस तरह चोरों ने स्कूल में सारे रिकॉर्ड फाड़ के बिखेर दिए है,
उसके बाद चोर स्कूल में रखे बर्तन,और टोटीया खोल कर ले जाने में सफल रहे,
जब सुबह स्कूल की अध्यापिका पूनम गुप्ता ने स्कूल खोला तो वो देख कर दंग रह गयी,
जिसकी शिकायत उन्होंन 100 नम्बर के द्वारा की गई,
अब देखना होगा कि कोतवाली के ठीक पीछे बने इस स्कूल में चोरी करने वाले चोर पकड़े जाते है या नही
