आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाए रिश्वत लेने के आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) सौंख के नगला आशा में गर्भवती महलाओं को सड़ा गला राशन वितरण की खबर चलने के बाद अधिकारियों की टीम गाँव पहुंची जहां आंगनबाड़ी कार्यकरतीयों ने अधिकारियों पर हर महीने 500 से 1000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिशे लेकर खूब तमाशा हुआ । बतादें की सौंख के नगला आशा में गर्भवतियों को पोषाहार में सड़ी दाल व गला हुआ अन्य सामान वितरण किया जा रहा था जिसे लेकर मीडिया में खबर भी लगी जब खबर पर हमने सीडीपीओ से इस बारे में बात की तो उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया वहीँ खबर को जब उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लिया तो आज सीडीपीओ पूर्णमा पांडेय व सुपरवाइजर रामाबाई पाल गांव नगला आशा पहुचीं । वही आंगनबाड़ी कार्यकरतीयों ने सीडीपीओ पर हर माह आंगनबाड़ियों से 500 से हज़ार रुपये रिश्वत लेने की बात कही जिशे लेकर वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया ।मीडिया ने जब सीडीपीओ से इस बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया । ग्राम प्रधान अमित चौधरी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा घटिया सामिग्री का जो वितरण कराया जा रहा है उस से गर्भवती महलाओं की सेहत खराब होगी साथ ही प्रधान जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकरतीयों की रिश्वत वाली शिकायत को लेकर वह उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इनके साथ न्याय होगा
