राम बारात में महिला युवक के बीच हुई जमकर मारपीट
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) उधर महिला को पिटता देख लोगों ने युवक की कर दी धुनाई। कान्हा की नगरी मथुरा में सोमवार की देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी की भव्य राम बारात निकल रही थी राम बरात के दौरान एक महिला पुरुष में जमकर मारपीट होने लगी। महिला पुरुष में हो रही मारपीट का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पहले युवक महिला पर थपड़ों की बरसात करता है जिसके बाद महिला भी युवक की चप्पलों से मजा मत कर देती है महिला ने जैसे ही पुरुष की चप्पलों से पिटाई की तो आक्रोशित युवक ने महिला पर एक बार फिर से हमला बोल दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक की पकड़ कर जमकर मजा मत कर दी वहीं कुछ लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की भी कोशिश की लेकिन राम बरात से पुलिस नदारद थी जिसके चलते युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । बता दे की यह पूरा घटनाक्रम वृंदावन गेट चौकी के समीप हालन गंज के सामने का है,वही महिला की माने तो युवक उससे अपशब्द बोल रहा था इसी लेकर विवाद हुआ है।बताया जा रहा है कि महिला पुरुष दोनों ही माया टीले के रहने वाले है।
