महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ अगर बंधुओ का सम्मान
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना ) अग्रसेन जयंती के अबसर पर नगर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम हुए । प्रातः नगर के काली मंदिर से अग्र महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसने समाजसेविका सीमा सेठ ने सभी महिलाओं को 141 कलश वितरित किये। ये कलश यात्रा नगर के काली मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई आर्य समाज धर्मशाला पहुंची। कलश यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। बेंड ओर ढोल की धुनों पर लोग नाचते गाते हुए चल रहे थे।
आर्य समाज धर्मशाला में श्री अग्रसेन मानव सेवा संस्थान के द्वारा वयोवृद्ध अग्रवंशी बंधुओं का सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिस के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की और आरती उतारी। तथा नगर के अनेक उत्कृष्ट कार्य में अग्रणी और वयोवृद्ध नगर वासियों का सम्मान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी नरेश मंगला राहुल अग्रवाल एडवोकेट राहुल मंगला नितिन अग्रवाल सुभाष मित्तल दिनेश अगरारिया, जुगल किशोर सर्राफ कमल किशोर वार्ष्णेय तेजवंत जैन सीमा अग्रवाल मनीषा मित्तल तरुण सेठ धर्मवीर अग्रवाल अतुल अग्रवाल मनीष अग्रवाल आदि सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
