माट थाना के जावरा ग्राम पंचायत के एक गांव में एक सनकी प्रेमी प्रेमिका के घर पहुचा घर से भगकर शादी करने का सनकी प्रेमी युवती पर दबाव बनाने लगा युवती के मना करने पर सनकी प्रेमी ने युवती पर ब्लेड से हमला बोला फिर खुद की गर्दन को ब्लेड से रेत दिया।
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) एसपी देहात त्रिगुण बिसेन के मुताबिक, पुलिस के सामने मामला उस समय सामने आया, जब जख्मी युवती माट थाने में पहुंची. उसने बताया कि आरोपी पवन ने शादी करने से इनकार करने के कारण उस पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, नगला सीताराम में रहने वाला पवन अक्सर युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखता था. वहके पहले भी शादी से इनकार कर चुकी थी. सोमवार सुबह वह युवती के घर पहुंचा और शादी करने की बात कहने लगा. तभी प्रेमिका ने पवन से शादी करने से इनकार कर दिया पवन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने चाकू से युवती के हाथ और पीठ पर कई वार किए. बाद में पवन ने हथियार से अपनी गर्दन पर भी वार किया. जख्मी पवन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद घायल युवती माट थाने पहुंची और अपने साथ हुई सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी. युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मामले की जांच में जुटी है. युवक और युवती दोनों एक ही गांव के हैं. यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
