30.4 C
Mathura
Saturday, September 21, 2024

** जिलाधिकारी ने ग्राम बरल तहसील मोंठ स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण

** जिलाधिकारी ने ग्राम बरल तहसील मोंठ स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण

झासी अभी न्यूज़ (विनय कुमार ) गंदगी और कीचड़ पाए जाने पर सचिव को लगाई फटकार, ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश

** गौशाला में अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश

** निरीक्षण के दौरान रजिस्टर गोवंश की संख्या गलत दर्शाए जाने पर नाराजगी, डीएम ने कराई गोवंश की गणना

** लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर गोवंश को तत्काल पृथक करते हुए उसका उपचार करना सुनिश्चित करें

** गोवंश सड़क पर विचरण ना करें,
निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किए जाने के दिए निर्देश

** डीएम ने दिए निर्देश सत्यापन/निरीक्षण में ऑन पेपर एवं स्थल पर गोवंश में समानता ना होने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही

** समस्त नोडल अधिकारी गौशाला का यथासंभव प्रत्येक माह भ्रमण करना सुनिश्चित करें ताकि उनके द्वारा बताई गई गोवंश की संख्या के आधार पर धनराशि गौशाला को आवंटित की जा सके

** गौशालाओं में पर्याप्त भूसा,पानी व साफ-सफाई के साथ कीचड़ मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, निरीक्षण में गंदगी मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही

** गौशाला में नर,मादा व बछड़ा तथा बीमार गोवंश को प्रथक-प्रथक रखने तथा सभी व्यवस्थाएं सुद्धंण करने के दिए निर्देश

** गो आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें,अस्वस्थ व बीमार गोवंश का उपचार प्राथमिकता से किया जाए :- जिलाधिकारी

    आज जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने ग्राम भरल तहसील मोठ स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

    जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि गौवंशो के संरक्षण का दायित्व हम सभी का है, यह योजना मा.मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथामिकताओं में है। अतएव गौशालाओं में निधार्रित क्षमता के अनुसार गौवंश का संरक्षण किया जाये, गौशालाओं में जो कमियां है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर दूर कर उन्हें सही तरीके से संचालित कराया जाये और उनमें क्षमता के अनुसार गौवंश संरक्षित किये जायें। गौशालाओं की गहन निगरानी रखी जाये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
        जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गौशाला वार नामित नोडल अधिकारी का दायित्व है कि नामित नोडल अधिकारियों द्वारा गौशाला का स्वयं संवेदनशील होकर सत्यापन किया जाए एवं उनके द्वारा बताई गई गोवंश की संख्या के आधार पर ही गौशाला को धनराशि हस्तांतरित की जाए, अतः नोडल अधिकारी भली प्रकार से यथासंभव प्रत्येक माह गौशाला का भ्रमण करें ताकि उनके द्वारा बताई गई गोवंश की संख्या के आधार पर धनराशि गौशाला को आवंटित की जा सके।उन्होंने कहा कि गौशालाओं के खाते में अब सीधे धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।
    जिलाधिकारी ने ग्राम बरल तहसील मोंठ स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में किचड़ पाये जाने पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि जब उनके द्वारा पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं कि बारिश के मौसम के दृष्टिगत गौशाला में बालू/मिट्टी डलवाई जाए, ताकि वहां कीचड़ एवं गन्दगी व्याप्त न हो। कीचड़ के कारण वहां मच्छर आदि उत्पन्न हो गये हैं। निर्देश दिए गए कि खण्ड विकास अधिकारी, चिरगांव द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद् सख़्त  कार्यवाही की जाए। 
    इसके अपरान्त उन्होंने गोवंश के स्वास्थ्य को देखा, तो गोवंश का स्वास्थ्य अपेक्षानुरूप नहीं पाया गया। गौशाला में उपलब्ध पंजिका का अवलोकन करने पर उन्होंने पाया कि माह अगस्त में पंजिका में गोवंश की संख्या 110 दर्शायी गई है, लेकिन धनराशि भुगतान किये जाने हेतु भरे गये प्रपत्र में अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में संख्या 115 एवं अगले सप्ताह में संख्या 117 दर्शायी गई हैं। इसीप्रकार पंजिका में माह सितम्बर में गोवंश की संख्या 106 दर्शायी गई है, परन्तु मौके पर गोवंश की संख्या की गणना कराने पर संख्या 100 पाई गई।
     जिलाधिकारी द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करने हुए निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध उपरोक्त के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण लिया जाए।
      गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होने कहा निराश्रित गौवंशो पर भी कड़ी नजर रखी जाये और उन्हें गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। गौशाला में बरसात के मौसम में कीचड़ की स्थिति से निपटने के लिए गौशालाओं में बालू डलवाने हेतु एक निर्धारित रोस्टर बनाकर सचिव/ लेखपाल की उपस्थिति में बालू डलवाई जाए इसमें जिला खनिज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन कराया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा इस संबंध में  समस्त लेखपाल और सचिव के साथ बैठक सुनिश्चित कर ली जाए।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये इसका अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
     जिलाधिकारी ने गौशाला का भ्रमण करते हुए नर, मादा ,बछड़ा बीमार गोवंश को प्रथक प्रथक रखे जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गौ शाला में उपलब्ध गोबर के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट का भी निर्माण किए जाने के निर्देश दिए
     जिलाधिकारी ने गौवंश आश्रय स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था , पीने के पानी, निरीक्षण पंजिका की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था हेतु गौशालाओं के पास चरागाह की खाली पड़ी जमीन पर हरा चारे बुवाई की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने उपयुक्त गुणवत्ता का भूसा क्रय किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि संभव हो तो संबंधित भूसा आपूर्तिकर्ता के साथ बैठक कर ली जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोंठ, तहसीलदार मोंठ,ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  ** जिलाधिकारी ने ग्राम बरल तहसील मोंठ स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण
** जिलाधिकारी ने ग्राम बरल तहसील मोंठ स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Latest Posts

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

Related Articles