34.3 C
Mathura
Saturday, September 21, 2024

महाराष्ट्र की राजनीति में आया थोड़ा सा दिलचस्प मोड़, पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का छलका दर्द, कहा पार्टी ने उन्हें नहीं दिया गृह मंत्रालय

महाराष्ट्र में काफी महीने पहले महा विकास आघाडी की सरकार जा चुकी है और नई सरकार शिवसेना भाजपा की बन चुकी है | इसके अलावा आज के समय में गठबंधन टूटने के कोई आसार नहीं है और महाराष्ट्र की राजनीति अब कुछ खास दिलचस्प नहीं रही है जिसकी वजह से लोगों ने अब इसके बारे में बात भी करनी बंद कर दी थी लेकिन अब अचानक महाराष्ट्र की पुरानी सरकार महाविकास आघाडी में उप मुख्यमंत्री के पद पर रहे अजित पवार का अपनी पार्टी के ऊपर दर्द छलका है |


क्यूंकि पुणे में उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई और इस बैठक के दौरान जब उनकी पार्टी के एक पदाधिकारी ने उनसे कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तब आपको उसमें गृहमंत्री बनना चाहिए तो इसी बात पर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने मजाकिया लहजे में अपने दिल की एक बड़ी बात कह दी |


उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया गया था तो तब भी मैंने यह कहा था कि मुझे गृहमंत्री बना दिया जाए लेकिन तब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगा कि अगर मैं गृह मंत्री बन गया तो शायद मैं उनकी बात नहीं सुनूंगा |


इतना ही नहीं अजित पवार के मुताबिक पिछले साल जब अप्रैल के महीने में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया था तो उस दौरान भी उन्होंने पार्टी से अपने लिए गृह मंत्रालय की मांग की थी लेकिन इसके बाद भी उनकी नहीं सुनी गई और उन्हें वह विभाग नहीं दिया गया |


इसके अलावा पवार ने अपने छलकते दर्द में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय पर मजाकिया लहजे में मैंने इस तरह की बात की थी | उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह और जोश भरने के लिए मैंने यह मजाक किया था बाकी इसका कोई खास मतलब नहीं है |


लेकिन इतने बड़े नेता का यह बयान देना कुछ ना कुछ तो करता ही है | परंतु फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसे बयानों से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि महाराष्ट्र में फिलहाल शिवसेना भाजपा की सही सरकार चल रही है और सरकार में अभी टूट जैसे कोई आसार नहीं लग रहे हैं |

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles