34 C
Mathura
Saturday, September 21, 2024

गुरुग्राम में बनाई जा रही है दुबई जैसी सिटी, ख़र्च हो रहे करोड़ो रूपये

अब देश हरियाणा प्रदेश की गुरुग्राम सिटी भी जल्द ही दुबई जैसी सिटी बनने जा रही है | जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने अब दुबई की राह पर चलने के मंसूबे बना लिए हैं |इसलिए प्रदेश सरकार बहुत जल्द हरियाणा की साईबर सिटी गुरूग्राम को दुबई जैसा बनाने की योजना तैयार कर रही है |


सरकार ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां आंरभ कर दी गई हैं और अब सिर्फ इस परियोजना के लिए विदेशी कंपनियों से कांटे्रक्ट किया जा रहा है |
यदि सरकार की योजना समय रहते सिरे चढ़ी तो फिर वह दिन दूर नहीं, जब हरियाणा का सबसे हाईटेक शहर गुरूग्राम ठीक दुबई जैसा दिखाई देगा | हालांकि वर्तमान समय में भी यह शहर किसी विदेशी सिटी जैसा ही दिखाई देता है क्यूंकि यहां गुरूग्राम में गगनचुंबी ईमारतें, पुलों के ऊपर चलती मेट्रो रेल एवं रात को लाईटिंग देखकर ऐसा लगता है कि हम विदेश के किसी शहर में घूम रहे हैं |


लेकिन अब इसी शहर को दुबई बनाने की योजना आरंभ कर दी है | इतना ही नहीं सरकार ने इस परियोजना के लिए हजार एकड़ क्षेत्रफल में दुबई की तर्ज पर बिजनेस सिटी विकसित करने की योजना बनाई है और बताया गया है कि आने वाले समय में इस योजना से संबंधित आवश्यक टैंडर भी जारी कर दिए जाएंगे और फिर जल्दी ही दुबई की तर्ज पर गुरूग्राम में एक ऐसा शहर बनाया जाएगा, जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें |


जिसमें बिजनेस से लेकर यातायात की कोई दिक्कत इस बिजेनस सिटी को झेलनी ना पड़ें | इस गलोबल सिटी के लिए नक्शा भी बना लिया गया है, जिसे सभी ने पसंद किया है और इस नक्शे को देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि यदि यह नया शहर विकसित हो गया तो फिर बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश खुद ही हरियाणा में आएगा |


इससे प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने की पूरी संभावना भी होगी | परंतु फिर भी यह देखने वाली बात होगी कि यह सिटी कब तक तैयार होती है और यहां के लोगों के लिए रोजगार कब तक | इसके अलावा विश्व के मानचित्र में कब गुरुग्राम अलग पहचान बना पाता है |

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles