एस डी टी टी खजानी इंस्टिट्यूट में आज नवरात्र कैंप का आयोजन किया गया
मथुरा अभी न्यूज़ (अभिषेक दत्त चतुर्वेदी ) एस डी टी टी खजानी इंस्टिट्यूट में आज नवरात्र कैंप का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ मुख्य अथिति महिला समाजसेवी भावना शर्मा , अभी न्यूज के प्रोपराइटर अभिषेक दत्त चतुर्वेदी, खजानी इंस्टिट्यूट डायरेक्टर शिप्रा राठी और रश्मि शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर की गई जिसके बाद आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत उनको खजानी इंस्टिट्यूट मैं ही बनाए गए हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट देकर किया गया , जिसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा खजानी द्वारा किए जा रहे कार्यों और महिला शशक्तिकरण के लिए लगाए जाने वाले कैंप के अयोजन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए शिविर मैं भाग ले रही युवतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खजानी के साथ अपने अनुभव साझा किए , आज किए गए 7 दिवशीय प्रशिक्षण शिविर के बारे मैं डायरेक्टर शिप्रा राठी ने बताया कि इस साल भी हम अपनी परंपरा को निभाते हुए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रहे हैं परंतु बदले हुए हालात और करोना संकट को देखते हुए सुरक्षित तरीके से इन वर्कशॉप का आयोजन करने के लिए हमारे मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि यह 8 पाठ्यक्रम जैसे दिवाली आर्टिकल्स, ठाकुर जी की पोशाक, फैशन एसेसरीज, प्रोडक्ट मार्केटिंग, जेल एंड वैक्स कैंडल ,डांस एरोबिक्स, डिजिटल क्रिएटिविटी एंड हेयर और हेयर स्टाइल आदि को सिखाने के लिए किया जा रहा है ताकि महिलाएं घर में रहकर आज की आर्थिक मंदी की समस्या के समाधान हेतु अपने हुनर को तराशे और समाज को सही दिशा में ले जाने हेतु अपना सक्रिय आर्थिक योगदान दें।
साथ ही चाइना के विरुद्ध मिशन चलाते हुए स्वदेशी भारत की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस दिवाली पर भारत में समान तैयार करें जो बेहद कम दामों के हो और चाइना के माल की कमी को पूरा करे ताकि हम मेक इन इंडिया की परिपाटी को आगे बढ़ा सकें
