पर्यटन अधिकारी व विकास प्राधिकरण की टीम ने गोवर्धन बस स्टैंट व मल्टी पार्किंग का किया निरीक्षण
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) गोवर्धन में प्रसाद योजना के तहत बनी मल्टी पार्किंग व बस स्टैंट का शनिवार को पर्यटन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बारीकी से दोनो परिसरों का निरीक्षण किया गया, यहाँ निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की साँसे फूली रही वही बारिश के समय बसस्टैंट परिसर में जगह जगह से पानी रिसाब को लेकर साथ मे चल रहे अधीनस्थो से जानकारी की और उनकी फोटो ग्राफी भी उनके द्वारा कराई गई। जॉइंट डायरेक्टर द्वारा कार पार्किंग की तीसरी मंजिल पर पहुँच कर जब निरीक्षण किया तो देखा वहां फर्स टूटा हुआ दिखाई दिया और मौके पर कहा कि अभी तो इसे बने एक साल हुआ यह अभी से टूट रहा है आगे चलकर इसका क्या हाल होगा। वही उन्होंने कार पार्किंग में बने लिफ्ट और कैंटीन व फायर बिग्रेड सिस्टम को देखा वहां कुछ दिखी कमियों को पूरा करने का आदेश दिया । इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा बसस्टैंड पर बैठने के लिए कुर्सी न होने की बात कही तो अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुएयात्रियों के बैठने के लिए जल्द कुर्सियां लगवाने की बात कही । वही इस मौके पर जॉइंट डायरेक्टर अभिनाश मिश्र, पर्यटन अधिकारी मनीष शर्मा, विकास प्राधिकरण के जे ई दीप शिखर गुप्ता एक्सीयन संजय नागर,जे ई भगवान सिंह विष्ठ व अन्य अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
