नेत्र जांच शिविर के साथ महाराजा अग्रसेन जयन्ती का हुआ शुभारंभ ।
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर स्व० मेघ अग्रवाल की स्मृति में नेत्र रोग जांच शिविर के साथ किया गया जिसमे मानवता की सेवार्थ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सर्वसमाज के लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कल्याण करोति के सचिव सुनील शर्मा, डा० मनोज महोलिया, आर०के० वर्मा, राम स्नेही. अश्वनी कुमार, गौरव सिंह, अरूण कुमार, योगेश कुमार आदि रहे जिनका वहां अग्रवाल समाज के अन्य अधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया व कल्याणम करोती के सचिव सुनील शर्मा और कैंप के मुख्य संयोजक महेश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
बताया गया कि आयोजित नेत्र जांच शिविर मैं कुल 170 मरीजों की बी०पी० आदि की जाँच की गई जिसके बाद 40 महिला व पुरुषों की आंखो के आपरेशन कल्याणम करोती द्वारा संचालित श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय में किये जायेंगे ऑपरेशन के पश्चात् लाभार्थियों को चश्मा व दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा ।
