आप सभी ने लव जिहाद नाम तो सुना ही होगा, कहते हैं कि लव जिहाद में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़के के द्वारा फसाया जाता है और उनका गलत तरीके से शारीरिक शोषण किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि मुस्लिम लड़की द्वारा हिंदू लड़के का गलत तरीके से शोषण किया गया हो |
जी हाँ, आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में आया है |
यह अजीबोगरीब मामला प्रदेश के अयोध्या जिले का है जहाँ पर एक जगवीर नाम के एक व्यक्ति कीv12 साल पहले पूजा नाम की एक लड़की से शादी हुई जिसके बाद दोनों के दो बच्चे आयुष और शगुन भी हुए |लेकिन अब खुलासा होता है कि वो लड़की पूजा नहीं ब्लकि हसीना बानो निकली, इतना ही नहीं 2 साल पहले से जब धीरे-धीरे पूजा की पहचान सामने आने लगी तो तब से पूजा उर्फ हसीना बानो ने उनके बेटे आयुष का नाम स्कूल में अनीस लिखवा दिया और मौका पाकर उसका खतना भी करवा दिया |

दरअसल आपको बता दे की आज से 12 साल पहले जगबीर के जीजा रामजन्म कोरी को तत्कालीन फैजाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती मिलती है जो अपना नाम पूजा बताती है और बताती है की उसके घर में कोई नहीं है |रामजन्म उसको लेकर जगबीर के पास आते हैं और जगबीर से कहते हैं कि इससे शादी कर लो इसे आसरा मिल जाएगा |
जगबीर पहले उससे कोर्ट मैरिज करता है और उसके बाद फिर दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी होती है | इस शादी में लड़की के परिवार से कोई शामिल नहीं होता क्योंकि लड़की कहती है की उसके कोई परिजन नहीं है | समय बीतता है पहले एक पुत्र आयुष का जन्म होता है जो अब 10 साल का हो चुका है इसके बाद एक पुत्री शगुन भी इनके परिवार के जन्म लेती है |

इसके बाद हसीनाबानो पर जगवीर को शक तब हुआ जब उसने अपने बच्चो को एक दिन नमाज पढ़ाते हुए देख लिया | विवाद हुआ तो पत्नी अपने बच्चों को लेकर प्रतापगढ़ चली गई जहां उसका मायका बताया जाता है | वापस लौटी तो कुछ दिन बाद जगवीर को पता चला कि उसके बेटे आयुष का खतना करा दिया गया है |इसके बाद दोनों में विवाद हुआ तो हसीना बानो के माता-पिता एक स्थानीय दबंग राजू उर्फ नसीर के साथ उसके घर पहुंचे और मुस्लिम धर्म अपनाने की सलाह दी

जिसके बाद से ही लगातार जगवीर पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया और कहा गया अगर नहीं अपनाया तो सिर कलम करने की धमकी भी दी |
इसके बाद जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने राजू उर्फ नसीर के खिलाफ धमकी देकर जबरन धर्मपरिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर लिया और मुठभेड़ के बाद नसीर को पुलिस की गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |
फिलहाल इस अजीबोगरीब मामले ने पूरे देश को धोखा दिया है और सभी की नजर इस पर बनी है |