डीआईजी होमगार्डस संजीव कुमार ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की
23 सितम्बर। मा० प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन दिनांक 17.09.2022 के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जल एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत दिनांक 17.09.2022 से 02.10.2022 तक प्रदेश के जनपदों में अमृत सरोवरों पर निर्धारित वृक्षारोपण कराये जाने के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 23.09.2022 को होमगार्डस विभाग मथुरा द्वारा डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स पश्चिम परिक्षेत्र होमगार्ड्स आगरा श्री संजीव कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री ठा० कारिन्दा सिंह जी की उपस्थिति में विकास खण्ड सदर के ग्राम भैंसा के अमृत सरोवर लक्ष्मीनरायन तालाब पर होमगार्ड्स विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ग्राम पंचायत भैसा के प्रधान श्री ठा० जगन्नाथ सिंह एवं होमगार्डस विभाग के श्री मैम्बर सिंह, निरीक्षक श्री सुधीर कुमार, बी०ओ०. मुकेश कुमार, टैनपाल सिंह, फतेह सिंह, रामकुमार एवं अवैतनिक अधिकारियों के साथ होमगार्डस के जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
श्री संजीव कुमार शुक्ल, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स पश्चिम परिक्षेत्र होमगार्ड्स आगरा द्वारा वृक्षारोपण उपरान्त मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण सभागार में डा०शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस मथुरा व होमगार्ड्स विभाग के समस्त वैतनिक व अवैतनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें अवैतनिक व वैतनिक अधिकारियों की डियूटी से संबंधित समस्यायें, कठिनाईयों एवं वैतनिक बी0ओ0 के वर्दी भत्ता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके निस्तारण संबंधी भी सुझाव लेते हुये उनकी समस्याओं व कठिनाइयों का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया। श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि सभी होमगार्डस अपनी डयूटी पर सतर्क रहे एवं अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
