दिनांक 19 सितम्बर से 23सितम्बर तक राज्य स्तरीय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर स्टेडियम में हुआ
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) दिनांक 19 सितम्बर से 23सितम्बर तक राज्य स्तरीय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर स्टेडियम में हुआ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी डॉक्टर दलवीर सिंह कौंतय ने बताया की केआर पीजी कॉलेज मथुरा की 7 छात्राओं ने आगरा मंडल टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें गरमा चौधरी ,भावना पाराशर ,रेनू ,पूनम चोधरी ,वैष्णवी पूजा एवम अंजली ने प्रतिभाग किया एवं आगरा मंडल टीम का प्रतिनिधत्व किया आगरा मंडल टीम ने पहला मैच मुजफ्फर नगर मंडल को 7..13 से हराया दूसरे मैच में मुरादाबाद मंडल को 8..4 से हराया तीसरे मैच को मेरठ को 13..0 से हराया यह सभी छात्राएं कोच जसवीर सिंह , दीपक चौधरी मोहन लाल उर्फ रोनाल्डो के निर्देशन में केआर पीजी कॉलेज मथुरा के मैदान पर अपना अभ्यास करती हैं महाविद्यालय गर्ल्स टीम की इस उपलब्धि पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव नरेंद्र सिंह राजपूत , महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार अग्रवाल जिला ओलिंपिक संघ के महेंद्र सिंह राजपूत एवम अध्यक्ष डॉ अनिल बाजपेई जिला ऐथलेटिक्स संघ के जय सिंह के हॉकी संघ के सचिव सैलेश मिश्रा कबड्डी संघ के सुनील श्रीवास्तव महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अजय त्यागी, डॉक्टर यदुराज सिंह यादव एसपी सोलंकी, अनिल कुमार सक्सेना अमर कुमार धारीवाल दिव्य द्विवेदी, प्रवीण ओझा, प्रभात वर्मा , गिर्राज यादव डायट प्रवक्ता हरेश कुमार सिंह डॉक्टर कुविंदर सिंह बग्गा डॉक्टर पदम सिंह ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर खिलाडी छात्राओं को बधाई एवं हार्दिक अभिनंदन किया