यूपी सरकार के वक्फ बोर्ड की संपत्तियों वाले जांच के आदेश पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया।
मथुरा अभी न्यूज़ (आरती शर्मा ) उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का आदेश दिया था सरकार के इस फैसले पर कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया था और कई संगठनों ने समर्थन भी किया था लेकिन जब देवबंद के उलेमा ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का समर्थन किया जिसके बाद इस हंगामे पर कहीं ना कहीं विराम लग गया था अब सर्वे वाले आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और नया आदेश जारी करते हुए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के जांच के आदेश दिए हैं और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 1 महीने के अंदर वक्फ र्बोर्ड की संपत्तियों की जांच कर उसकी रिपोर्ट सरकार को सोपे इन्ही दोनों आदेशों पर जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने अपनी राय दी लोगों ने कहा कि अगर सरकार की नियत सही है तो सर्वे और जांच कराने में कोई परेशानी नहीं है और अगर सरकार की नियत में कहीं खोट है तो यह गलत है इस विषय पर मिली जुली प्रतिक्रिया लोगों ने दी
