उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का व्यापारिक समस्याओं पर जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ
मथुरा अभी न्यूज़ (गौरव चतुर्वेदी) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का व्यापारिक समस्याओं पर जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें महानगर की सभी क्षेत्रीय व्यवसायी समितियों ने भाग लिया। प्रांतीय उपाध्यक्ष कंचन लाल सर्राफ ने कहा व्यापारी को एक जूट रहना जरूरी है जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी गुंडे हावी नहीं हो पाएंगे वही जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल दाल वालों ने कहा सभी विभाग मिलकर व्यापारी को दबाने की कोशिश में रहते हैं यह सही नहीं है महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा व्यापारी को सरकारी अधिकारी दुधारू गाय समझते हैं व्यापारी जनता सेवा मैं दिन-रात रहता है उसके बावजूद फूड विभाग बिजली विभाग बिजली विभाग नगर निगम जीएसटी विभाग ट्रैफिक विभाग पुलिस विभाग के निशाने पर हमेशा बना रहता है हम यह नहीं कहते कार्यवाही मत करो जो गलत है उस पर कार्यवाही जरूरी भी है लेकिन जो सही है उसको परेशान करना सही नहीं है नवागत जिलाधिकारी से हम व्यापारी उम्मीद करते हैं कि वह व्यापारियों की समस्याओं को समझेंगे और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी व्यापारियों से पूछ कर कराएंगे साथ ही क्षेत्रीय समितियों को प्रतिष्ठानोपर लगाने के लिए पट्टिका का
वितरण भी किया गया। इस मौके पर महानगर महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल बिहारी लाल गुप्ता, महानगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, युवा महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा बब्बू महानगर युवा महामंत्री आशीष अग्रवाल,महानगर सह महामंत्री राजेश गोयल संतोष चौधरी उपाध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल आय-व्यय निरीक्षक मुकेश गुप्ता अनिल बठेनिया, महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा पिंटू, मंडी समिति के अध्यक्ष करणवीर चौधरी महामंत्री प्रदीप चाहर कोषाध्यक्ष ठा धर्मपाल सिंह राधे राधे, ओरंगाबाद बेवसाई समिति की कोषाध्यक्ष जसवंत कुशवाहा, युवा अध्यक्ष राजेश सैनी सत्यप्रकाश, जयसिंहपुरा व्यवसाय समिति युवा अध्यक्ष सत्यवीर सिंह भोला लाइट, महामंत्री लखन हलवाई, कोषाध्यक्ष शिवराम वर्मा सौंख रोड व्यवसाय समिति के महामंत्री मुनिश गर्ग संयुक्त महामंत्री अजीत गौतम संगठन मंत्री गोविंद अग्रवाल अजीत चौधरी मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल गर्ग कोतवाली रोड के महामंत्री दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष अभिनव जैन अभिनव खंडेलवाल एवं महामंत्री, राजाधिराज बजरिया के अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा स्वामी घाट व्यवसाय समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर शर्मा यमुना किनारा व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल उपाध्याय महामंत्री भेजना चतुर्वेदी वेजा गुरु, सत्ता बाजार व्यवसाय समिति से सुनील बंसल जवाहरलाल अमित अग्रवाल, लाला गंज वेबसाई समिति के संरक्षक महावीर प्रसाद अरविंद अग्रवाल टाउनशिप के अध्यक्ष मनमोहन सिंघल कोषाध्यक्ष ललित बंसल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
