जयंत चौधरी ने गांव आंगई मैं दुर्घटना में मृतक एयर फोर्स के जवान राम सिंह के परिजनों को दी सांत्वना
आज समय करीब 11:00 बजे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल मुखिया ने मृत जवान के परिजनों को गांव आंगई पहुंचकर दुर्घटना में मृत जवान को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार से दुर्घटना में मृत एयर फोर्स के जवान राम सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि राम सिंह के भाई को केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरी प्रदान की जाए एवं परिजनों को भी हर संभव मदद केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से मिलनी चाहिए इस दौरान वरिष्ठ रालोद नेता रामवीर भरंगर जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ रालोद नेता राजपाल भरंगर जिला पंचायत सदस्य रालोद युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी युवा रालोद नेता सोनू सिकरवार युवा रालोद नेता कन्हैया सिकरवार सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
