नेहा कक्कड़ को आज के समय में कौन नहीं जानता, नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर है और लाखों लोग उनके दीवाने है, आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नेहा कक्कड़ को भी इंडियन आइडल में हरा दिया था |
जी हाँ, उनका नाम था संदीप आचार्या | लेकिन इंडियन आइडल जीतने के बाद भी वह बॉलीवुड में तो कुछ खास पहचान नहीं बना पाए थे |
दरअसल आपको बता दें कि संदीप राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले थे | जब वे गाते थे तो समां बांध देते थे, जज के साथ-साथ उन्हें लोगों ने भी खूब पसंद किया |

संदीप बचपन से ही गाने का शौक रखते थे | उनके घरवालों को भी उनके टैलेंट के बारे में नहीं पता था |इतना ही नहीं एक बार संदीप ने स्कूल के कॉम्पिटिशन में भाग लिया इसमें संदीप रनर अप रहे और फिर यहीं से पहचान पाकर वे कई जगह परफॉर्मेंस देने लगे | जिसके बाद वह इंडियन आईडल के सीजन में पहुंचे | जिस सीजन में वह थे उस ही सीजन में नेहा कक्कड़ भी कंटेस्टेंट भी थीं

लेकिन नेहा तीसरे ही राउंड में शो से बाहर हो गई थीं और वहीं संदीप इस सीजन के आखिर तक पहुंचे और फिर उन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीत लिया था | जिस वक्त संदीप ने ये खिताब जीता था उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी |जिसके बाद संदीप की जिंदगी मानो बदल सी गई थी क्योकि वह सबसे मंहगे सिंगर में से एक बन गए थे |
वह एक शो के लिए ढाई से तीन लाख रुपये ले रहे थे और वह साल में 60 से 65 शोज कर रहे थे | वो देश के साथ साथ विदेश में भी परफॉर्म कर रहे थे । वह इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, अफ्रीका, इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों में परफॉर्म कर चुके थे |
परंतु साल 2013 में एक भयंकर बीमारी ने उनकी जान ले ली थी और 29 साल की उम्र में उनका निधन हो गया |