राजधानी एक्सप्रेस के बाद अब तेजस और कई ट्रेनों में भी सरकारी कर्मचारी कर सकेंगे फ्री में सफऱ, सरकार का बड़ा तोहफा
केंद्र में मौजूद सत्ताधारी बीजेपी सरकार ने अब अपने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है |जी हां, आपको बता दे की सरकार ने घोषणा की है कि अब सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रेन का सफर बहुत सस्ता हो गया है | अब केंद्रीय कर्मचारी तेजस, शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में फ्री में या फिर बहुत कम दरों पर सफर कर सकेंगे |
दरअसल, आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को ये तोहफा उनके आधिकारिक यानी ऑफिशियल दौरों के लिए दिया है | सरकार ने ऑफिशयल ट्रिप के लिए जहां पहले शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में किफायती किराए के साथ सफर की सुविधा दी, लेकिन अब इसे तेजस ट्रेन के लिए लागू कर दिया गया है |
इतना ही नहीं इसके अलावा बता दें कि सरकार ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि प्रीमियम ट्रेनों, प्रीमियम तत्काल ट्रेनों के अलावा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, तेजस जैसी ट्रेनों में फ्री या किफायती सफर करने की इजाजत केवल उन्हीं अधिकारियों को मिलेगी जो विभाग के OM के पैरा 2A के अनुसार ही तय होगा |
इसके अलावा कर्मचारियों के सैलरी के आधार पर उन्हें ये सुविधा मिलेगी |
इन सब के आलवा वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ट्रेन से सफऱ के लिए कौन से कर्मचारी फायदा उठा सकते हैं यह इंप्लाई के वेतन पर निर्भर करता है | प्रीमियम ट्रेनों, प्रीमियम तत्काल ट्रेनों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनों में उन्हें किराए में रियायत दी जाती है या फिर उन्हें मुफ्त में यात्रा करने का अवसर मिलता है | अब मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेजस ट्रेन को भी प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है |
परंतु यह देखने वाली बात हो गई जी कब तक और किन-किन कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जाता है, कितने कर्मचारी इसका फायदा उठा पाते हैं या नहीं | परंतु फिर भी इस योजना से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर तो है ही |