#कोतवाली रोड पर लगे #स्ट्रीट लाइट #पोल में लगी #भीषण #आग
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) मथुरा के कोतवाली रोड स्थित दलपत खिड़की के समीप स्ट्रीट लाइट पोल में लगी आग ,
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण , दिखाई दे रहा नजारा कोतवाली रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल का है इस पोल पर नेट फाइबर डिश केबल बधी हुई थी जिसमें शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई, चिंगारी से उठी आग ने विकराल रूप ले लिया और धीरे धीरे कर पोल पर लगी सारी केवल धू धू कर जल उठी, देखते ही देखते सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, रोड पर चलने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए मगर गनीमत यह रही की आग बराबर के मकानों तक नहीं पहुंची, आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया जिससे पड़ोस मैं रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली ।
