इलेक्ट्रिक हाइवे दिल्ली-जयपुर पर शुरू हुआ लास्ट फेज़ का ट्रायल
इस वक्त दुनिया के सबसे लंबे दिल्ली जयपुर इलेक्ट्रिक हाइवे का ट्रायल का दूसरा फेस के लिए शुरू किया गया |आपको बता दे की यह ट्रायल एक महीने तक दिल्ली के इंडिया गेट से जयपुर के अल्बर्ट हाल संग्रहालय तक ई-हाईवे पर किया जाएगा |
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसका पहला ट्रायल दिसंबर 2020 में दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर किया गया था, जो सफल रहा | अब इस सफलता से उत्साहित हो कर दूसरा ट्रायल दिल्ली जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे पर किया गया |
अमेरिका के पास है UFO के कई असली नए वीडियो,अमेरिकी नौसेना ने किया दावा
इतना ही नहीं भविष्य में दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे एक ई-हाईवे के रूप में विलय कर दिए जाएंगे और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे लंबा हाईवे हो जाएगा | उसके बाद एक ई-हाईवे के रूप में विलय होने पर इसका नाम बदलकर अटल हरित विद्युत राष्ट्रीय महामारी कर दिया जाएगा |
दूसरी तरफ ट्रायल रन की बात करें तो इसके जरिए इलेक्ट्रिक बस और कार को महीने भर के लिए लगे चार्जर और तकनीक के साथ ट्राय किया जाएगा | जिसके बाद 30 दिनों के दौरान यह जानकारी मिल सकेगी कि सड़कों पर वास्तविक स्थित में इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रदर्शन कैसा रहता है | जिससे यह आसानी से पता चल सके कि बारिश जैसी परिस्थितियों में यह कितनी कारगर रहती है |
इस ट्रायल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनका लक्ष्य है की पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल को समाप्त करना और बसों और ट्रकों जैसे सार्वजनिक परिवहन को जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना | इसी प्रयास के तहत यह परियोजना चालु की गई है |
यह देश के ईवी मोबिलिटी सेक्टर में बड़ी पहलों में से एक है क्यूंकि 2070 तक देश में कार्बन न्यूट्रैलिटी के अपने तय किए लक्ष्य को पूरा करने के लिए, इलेक्ट्रिक वाहनों को आम जन जीवन तक पहुंचाने या उसका हिस्सा बनाए जाने की जरुरत को समझते हुए भविष्य में दिल्ली-जयपुर स्ट्रेच के अलावा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक हाईवे स्ट्रेच के लिए स्वीडिश फर्म के के साथ जल्द ही बातचीत की जाएगी |