अब आकासा एयर बढ़ाएगी अपने पायलटों की सैलरी,आकासा के इस कदम से अन्य विमानन कंपनियों की बड़ी चिंता
भारत की नई एयरलाइन आकासा एयर ने अपने पायलटों को सैलरी देने के मामले में अब एक अच्छा कदम आगे बढ़ाया है |
जी हाँ, आपको बता दें कि आकासा एयर अब अपने पायलटों की सैलरी बढ़ा रहा है | सूत्रों के अनुसार आकासा एयर ने अपने पायलटों के वेतन में औसतन 60 प्रतिशत की वृद्धि की है | अब यहां कैप्टन्स की सैलरी अक्टूबर से 4.5 लाख रुपये प्रति माह से शुरू होगी, वहीं फर्स्ट ऑफिसर्स की गैलरी में भी एक बड़ा ग्रोथ होगा, इसके अलावा आपको बता दें कि अनुभव और उड़ान के घंटों के आधार पर वेतन अधिक हो सकता है | क्यूंकि यहां कहा गया कि प्रति माह 70 घंटों की अधिकतम सीमा पर एक कैप्टन 8 लाख रुपये कमा सकता है, जो अभी के 6.25 लाख रुपये से लगभग 28 प्रतिशत अधिक है |
इसके अलावा आपको बता दे की कंपनी का यह कदम अन्य विमानन कंपनियों में सैलरी हाइक शुरू कर सकता है ताकि उनके पास पर्याप्त पायलट मौजूद रहें | बेड़े के विस्तार के बीच हवाई यातायात ठीक हुआ है और गल्फ कैरियर्स ने नियुक्ति गतिविधियां शुरू कर दी हैं | आकासा के इस कदम का व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है क्योंकि अब अन्य भारतीय विमानन कंपनियों को एट्रिशन को रोकने के लिए वेतन को बढ़ाना ही पड़ेगा |
अब भारत में ही आईफोन बनाएगा टाटा ग्रुप, ताइवान कंपनी से हो गई बात
आकासा का वेतन पैकेज मार्केट लीडर इंडिगो द्वारा नवंबर 2022 से अपने कैप्टन्स को दिए जाने वाले वेतन पैकेज की तुलना में अधिक है | इंडिगो में नवंबर से ही वेतन पूरी तरह से रिस्टोर हो जाएगा क्यूंकि महामारी की मंदी के दौरान वेतन में लगभग 28 प्रतिशत की कटौती की गई थी |