बरसाना में सदियो से चले आ रहे प्राचीन दंगल में कई राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया
मथुरा अभी न्यूज़ (राजन सिंह ) दिल्ली, पलवल, फरीदाबाद, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, डीग, काँमा आदि से सैकडों पहलवान ने रोमांचक कुस्ती का नजारा दंगल में आये हजारों लोगों को देखने को मिला ,
बरसाना दंगल में महिला पहलवानो की कुस्ती भी देखने को मिली, वही सौ रूपये से लेकर31 हजार व फाइनल 61 हजार और सवा किलो का चाँदी का बुर्ज पर रही, वही फाइनल में हरिकेश पहलवान हाथरस और विक्रम पहलवान जानू के बीच मुकाबला रहा, दोनों पहलवानों का मुकाबला बराबरी पर रहा,
वही बरसाना दंगल कमेटी ने सभी बडे पहलवानो का स्वागत कर सम्मान किया, दंगल रेफरी रोहन काका, रमेश ठाकुर, राजवीर यादव, मेघश्याम ग्वारिया, भग्गा पहलवान,रमेश यादव रहे, महेन्द्र परमार, राधेश्याम, हरिओम ठाकुर दंगल में आये गणमान्य लोगों के स्वागत मे रहे।
दंगल कमेटी अध्यक्ष पदमफौजी सहित लखन ठाकुर, राजेंद्र नेता, छिद्दा यादव, बिहारी काका, महेश गौड, राधा रमन, राजवीर यादव, मोहन पहलवान, भोला पहलवान, रतनसिंह आदि मौजूद रहे ।