पेप्सी कंपनी में कार्यरत साइकिल सवार मजदूर को शराबी बाइक सवारों ने रौंदा
थाना छाता के गांव चंदौली निवासी 42 वर्षीय मोहन रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए पेप्सी कंपनी 26 अगस्त को गया हुआ था मोहन जब कम्पनी से वापस लौट रहा था तो बाइक सवार दो शराबियों ने मोहन को साइकिल समेत रौंद दिया इस एक्सीडेंट में मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार केडी अस्पताल में चल रहा था जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया यहां पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को उसके चाचा मोहन ड्यूटी से वापस लौट रहे थे इसी दौरान शराब के नशे में बाइक सवार दो युवकों ने उनके चाचा की साइकिल में टक्कर मार दी थी इस हादसे में आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
