पति को छोड़कर अलग हुई पत्नी को मिला धोखा
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी)दरसल फरीदाबाद जिले के एक गांव की रहने वाली एक यूवती की शादी विगत कई वर्षों पूर्व हुसैनी गांव में एक युवक के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ अच्छा चला लेकिन शादी के कुछ समय बाद पति पत्नी के बीच अनबन होने लगी जिसके चलते महिला अपने पति से वर्ष 2018 में अलग हो गई इसी बीच पति के ममेरे भाई अर्जुन ने उसको अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा लिया जिसके चलते महिला अर्जुन नामक युवक के साथ रहने लगी इस दौरान अर्जुन नामक युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और कई वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा,जब अर्जुन महिला से शादी करने को तैयार नहीं हुआ तो महिला ने उस युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो गुस्साए युवक ने महिला के साथ मारपीट कर डाली, और उसको घर से बाहर से मारपीट कर भगा दिया । महिला का आरोप है कि वह अपने पति से अलग हुई थी जब वह अपने साथ सोने चांदी के आभूषण व 5 लाख की नकदी लेकर आई थी। लेकिन महिला को शादी का झांसा देने वाला अर्जुन नामक युवक अब उन पैसों को नहीं लौटा रहा है। और उसने सारे पैसे हड़प लिए हैं और उन सोने-चांदी के जेवरातओं को भी हड़प लिया है
तभी से पीड़िता नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है।
पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि पुलिस उस आरोपी से उसके पैसों को वापस दिलवा दे और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। महिला का साफ कहना है कि वह उस धोखे बाज युवक के साथ रहना नहीं चाहती है
