एनसीसी शिविर में छात्रों का किया परीक्षण
बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में एनसीसी चयन हेतु ट्रायल शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें शारीरिक, मेडिकल व सामान्य परीक्षा के आधार पर चयन किया गया। शिविर में छात्रों के चपटे पैर, घुटने का टकराना, धनुष आकार घुटने का होना, वजन, ऊंचाई, दौड़ आदि परीक्षण किया गया। शुभारंभ चेयरमैन सुरेश सिंह ने किया। वही विधालय चैयरमैन सुरेश सिंह ने एन सी सी के महत्व के बारे में जानकारी दी और सिलेक्शन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी।चयन समिति में 10 एनसीसी बटालियन के कर्नल आनंद कुमार, व्यवस्थापक प्रहलाद सिंह, लेफ्टिनेंट रुक्मेश सिंह, खेल विभागाध्यक्ष विपिन सिंह, पवन राघव, अशोक, सुग्रीव सिंह, रघुनाथ सिंह, सूबेदार विक्रम, सूबेदार वशीम खान आदि मौजूद रहे।
