बाइक सवार युवकों ने श्रद्धालुओं की कार में मारी टक्कर
राधाकुण्ड-छटीकरा रोड़ पर आदि गौड़ स्कूल के निकट बाइक और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें कार का अगला हिस्सा उखाड़ गया और बाइक सवार युवक घायल हो गया मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी गोवर्धन भिजवाया गया।
बृहस्पतिवार को राधाकुण्ड-छटीकरा मार्ग पर छटीकरा तरफ से राधाकुंड की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों ने आदि गौड़ स्कूल के निकट श्रद्धालुओं की कार में टक्कर मार दी जिसमें कार का अगला हिस्सा उखाड़ गया और बाइक सवार युवक घायल हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार को सीएचसी गोवर्धन भिजवाया गया।
अनिल कौशिक पुत्र रामभज, सत्यनारायण पुत्र हरिकिशन , रवि पुत्र सत्यनारायण, शिला पत्नी सत्यनारायण नेहरू नगर आनन्द पर्वत दिल्ली से गिरिराज परिक्रमा लगाने गोवर्धन आये श्रद्धालुओं ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार युवकों ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है युवक शराब पिये हुए थे और एक बाइक पर चार युवक डोल लिए हुए राधाकुण्ड की तरफ जा रहे थे। वहीं घायल युवक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया।
