कृष्णा नगर चौकी इनचार्ज पर मदद ना किए जाने का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी )I दरअसल आपको बता दें कि 27 अगस्त को महोली रोड निवासी उमेश चंद सारस्वत ने गणपति होटल में अपनी नाथनी का बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए होटल को बुक किया था और इसी कार्यक्रम के दौरान 2 चोर आए और उनकी पत्नी के पास रखे बैग चुरा ले गए। इस बैग में लगभग एक लाख रुपए, और चांदी के आभूषण व एक मोबाइल व कुछ कागजात थे। इस बैग को ले जाते हुए वे दोनों चोर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में उमेश चंद्र सारस्वत ने कृष्णा नगर चौकी में शिकायत की लेकिन वहां उनसे तहरीर तो पुलिस द्वारा ले ली गई लेकिन चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस मामले में टालमटोल कर रही है और पुलिस द्वारा उनसे कहा गया है कि 99 परसेंट आपके पैसे नहीं मिलेंगे क्योंकि वह चोर बाहर के गैंग के सदस्य थे और एमपी से रात को आते हैं चोरी कर कर चले जाते हैं उमेश चंद सारस्वत का यह भी कहना है कि उस बैग में उनकी पत्नी का मोबाइल भी है जिसे चोरों ने चालू भी किया था उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि उसको सर्विलांस पर लगाकर अगर प्रयास किया जाए तो वह चोरी खुल सकती है इस मामले का कृष्णा नगर चौकी प्रभारी द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया और उल्टा उन को गुमराह कर वापस चौकी से लौटा दिया गया इसी के चलते आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को सोंपकर चोरी के खुलासे की मांग की। जिस पर एसएसपी अभिषेक यादव ने पीड़ित उमेश चंद्र सारस्वत को जल्द से जल्द इस चोरी के खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया