मथुरा अभी न्यूज़ (बाके शर्मा ) थाना फरह क्षेत्र के गांव सनौरा में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। मंगलवार तड़के आंख खुलने पर सामान बिखरा देख पीड़ितों के होश उड़ गए। यूपी-112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए दोनों पीड़ित से घटनाक्रम के बारे में पूछा गया।
सनौरा गांव निवासी दिनेश सोमवार की शाम खाना खाने के बाद परिवार के साथ छत पर जाकर सोए हुए थे। रात में चोरों ने घर के अंदर दाखिल होकर कमरे में रखी अलमारी व बक्सा का ताला तोड़ते हुए 25 हजार रुपये की नकदी समेत दो लाख रुपये की लागत के जेवरात ले गए। मंगलवार की भोर छत से नीचे कमरे में पहुंची पीड़ित की पत्नी को सामान बिखरा मिला। जिसे देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। पत्नी की आवाज सुनकर सभी नीचे आ गए। पीड़ित ने बताया कि पत्नी के गहनों में एक सोने की लर, नथ, टीका, पाजे,कोदनी, तोड़िया,ओम,अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली व अन्य आभूषण चोर ले गए। दूसरी चोरी 50 मीटर दूर रहने वाले हरिओम के घर हुई। हरिओम ने बताया कि उसके घर के कमरे में रखी अलमारी से नकदी व 2 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घरों का मौका मुआयना करते हुए जल्द राजफाश किए जाने का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष राजकमल ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच की जा रही है। जल्द दोनों चोरियों का राजफाश किया जाएगा।

चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी