मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मंत्री आशीष पटेल एवं परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह शनिवार को वृंदावन आए। यहां उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र में जिले भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें सभी विकास कार्य मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा कराने के निर्देश दिए गए। वहीं जल निगम एवं खनन विभाग के अधिकारियों को काम में शिथिलता बरतने पर फटकार भी लगाई। साथ ही उन्होंने डीएम नवनीत सिंह चहल को निर्देश दिए कि जिले में चल रहे विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराए जाएं। वहीं उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव से कानून व्यवस्था में सुधार लाने, शातिर अपराधियों, शराब माफिया, भूमाफिया एवं खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के एआरटीओ पीके सिंह को जिले में ओवरलोडिंग रोकने एवं डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायकों सहित मंत्री पहुचे वृंदावन अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक