मथुरा अभी न्यूज़ (अजय ठाकुर,खन्ना सेनी) मामला गोवर्धन मानसी गंगा का है , यहां एक श्रद्धालु बच्चे की नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगोलपुरी दिल्ली से एसएलसी कोचिंग सेंटर के करीब 48 बच्चे शिक्षक निरंजन पुत्र शंभू व तीन अन्य शिक्षकों के साथ गोवर्धन परिक्रमा करने आए थे। वही परिक्रमा के अंतिम पड़ाव मानसी गंगा पर पहुंचने पर बच्चे गंगा में स्नान करने लग गए। जिसमें आशुतोष, तुसार और तरुण नहाते समय पानी में डूब गए। वही बच्चों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने गोताखोर और पुलिस को सूचना दी। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे गोताखोर और पुलिस ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला जिसमें तरुण कुमार पुत्र परमानंद उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मंगोलपुरी दिल्ली की मौत हो गई। वही आनन-फानन में बच्चे को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने तरुण को मृत घोषित कर दिया । बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही बाकी बच्चों और शिक्षकों में अहाकार मच गया। वहीं थाना पुलिस ने घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दी साथ ही बच्चे के शव का पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मानसी गंगा में डूबने से बच्चे की मौत