मथुरा,अभी न्यूज़ (संतोष कुमार ) मथुरा कोऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किया शान्तीपूर्वक धरना प्रदर्शन और वही कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के कर्मचारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पांच मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को वेतन पुनरीक्षण तत्काल की जाए और जिला सहकारी बैंकों के कंप्यूटराइजेशन एवं अन्य मैं हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए और 2012 से 2017 के मध्य भर्ती कर्मचारियों को भी अन्य बैंक कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं बहाल की जाए और कहा के अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो 31 अगस्त को प्रदेश के कर्मचारियों का आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता लखनऊ के कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मथुरा कोऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन उo,प्रo के द्वारा जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।